ssc gk questions in hindi प्रिय पाठकों आप सभी का स्वागत है हमारे SSC GK (GK Questions in Hindi) में तो आज हम आपको इस लेख में प्रतियोगिता प्रतिक्षा में आने वाले जैसे CETET, UPTET,SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams ) आते है इसलिए हमने इस पोस्ट में Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में लिखा है।
ssc gk questions in hindi ये प्रतियोगिता परिक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है इसमें छात्रों को कही से भी किसी भी विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछ लिया जाता है चाहे वो खेल जगत, भूगोल, विज्ञान, इतिहास, राजनीति विषय, अर्थशास्त्र आदि ।
SSC परीक्षाओ हेतु टॉप 25 ssc gk questions in hindi
Q.1 हमारे देश में किस संविधान संशोधन विधेयक द्वारा पंचाचती राज व्यवस्था को अपनाया गया है?
उत्तर. 73वें
Q.2 1857 की कांति के समय जयपुर का पॉलिटिकल एजेंट कौन था?
उत्तर. कर्नल ईडन
Q.3 राजस्थान पंचायती राज अधिनियम राजस्थान में कब लागू हुआ?
उत्तर. 24 अप्रैल, 1994
Q.4 रणथंभौर राष्ट्रीय उधान किस जिले में स्थित है?
उत्तर. सवाई माधोपुर
Q.5 माचिया सफारी पार्क किस जिले में स्थित है?
उत्तर. जोधपुर
Q.6 घडियाल किस अभयारण्य में मिलता है?
उत्तर. चम्बल
Q.7 राज्यों में शक्ति का विभाजन किस देश के सविधान से लिया गया है
उत्तर. कनाडा
Q.8 समवर्ती सूची किस देश के सविधान से लिया गया है.
उत्तर. ऑस्ट्रेलिया
Q.9 कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित है
उत्तर. घग्गर नदी
Q.10 मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है
उत्तर. सिंधु नदी
Q.12 भारतीय इतिहास में किसका शासन भारत का स्वर्ण युग कहलाता है?
उत्तर. गुप्त साम्राज्य
Q.13 कलिंग युद्ध ______वर्ष में लड़ा गया था.
उत्तर. 261 BC में
Q.14 पहली बौद्ध परिषद _______ में आयोजित की गई थी.
उत्तर. राजगृह
Q.15 विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर. 26 नवम्बर में
Q.16 झंडा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर. 7 दिसम्बर
Q.17 हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?
उत्तर. 1576 में
Q.18 तराइन 2 का युद्ध कब लड़ा गया?
उत्तर. 1192 में
Q.19 अश्पृश्यता का अंत किस अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर. 17 अनुच्छेद
Q.20 तत्वबोधधनी सभा की स्थापना किसने की?
उत्तर. देबेन्द्रनाथ टैगोर
Q.21 GST किस अनुछेद के तहत लागु किया गया है
उत्तर. 279 A
Q.22 हिंदी में प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया था ?
उत्तर. सुमित्रानंदन पंत
Q.23 मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर. राष्ट्रपति
Q.24 आवर्ती सारणी का सबसे भारी धातु क्या है।
उत्तर. ऑसशमियम (Os)
Q.25 किस राज्य ने ‘केसर-ए-हिंद (Kaiser-i-Hind)’ को राज्य तितली घोषित किया है?
उत्तर. अरुणाचल प्रदेश
इस प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे telegram चैनल को join कर सकते हैं वह हम नई नई govt. जॉब से जुड़ी Daily Current Affairs और अप्डेट करते रहते हैं।
Telegram – Join Now
इस पोस्ट में ssc gk questions in hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट gk की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। ssc gk questions in hindi